Award

कृशि विज्ञान केन्द्र, काफलीगैर, बागेष्वर को मिला उत्तराखण्ड के सर्वोत्तम के0 वी0 के0 का पुरूस्कार

भा0कृ0अनु0प0- विवेकानन्द पर्वतीय कृशि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के कृशि विज्ञान केन्द्र, काफलीगैर को वर्श 2019-20 के दौरान कृशि तकनीक मूल्यांकन व हस्तान्तरण के क्षेत्र में किये गये सराहनीय कार्यों हेतु भा0क0ृअन0ुप0-कृशि प्रोद्यौगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन-1 लुधियाना के निदेषक डाॅ0 राजबीर सिंह द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सर्वोत्तम कृशि विज्ञान केन्द्र के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। कृशि विज्ञान केन्द्र ने विगत वर्श अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफल संचालन किया, जिसमें कौषल विकास के अन्र्तगत दो तथा कृशकोपयोगी 46 प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये, केन्द्र ने 55.57 कु0 उन्नत बीज उत्पादित कर कृशकों को उपलब्ध कराये, इस अवधि के दौरान 1,19,730 गुणवत्तायुक्त सब्जि पौध का उत्पादन कर कृशकों को उपलब्ध कराये, केन्द्र ने 66.0 है0 भूमि पर प्रथम पंक्ति प्रर्दषन आयोजित किये तथा 500 चूजों का वितरण भी किया। इसके अतिरिक्त कृशि विज्ञान केन्द्र, काफलीगैर पारम्परिक कृशि विकास योजना, क्लसटर प्रथम पंक्ति प्रदर्षन दलहन व तिलहन तथा आत्मा परियोजना के अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों में भी अपनी तकनीकी भागीदारी प्रस्तुत की। कृशि विज्ञान केन्द्र, काफलीगैर, बागेष्वर ने राश्ट्रीय महत्व के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे राश्ट्रीय पषु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, उर्वरक उपयोग जागरूकता कार्यक्रम, ऊर्जा एवं जल संरक्षण प्रषिक्षण कार्यक्रम, गाजरघास उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कृशि विज्ञान केन्द्र, काफलीगैर को यह पुरूस्कार कृशि विज्ञान केन्द्रों की वर्चुअल वार्शिक जोनल कार्यषाला के दौरान प्रदान किया गया। केन्द्र के सर्वोत्तम कृशि विज्ञान केन्द्र के रूप में पुरूस्कृत होने पर भा0क0ृअन0ुप0-वि0प0कृ0अनु0सं0, अल्मोड़ा के निदेषक डाॅ0 लक्ष्मी कांत, प्रधान वैज्ञानिक डाॅ जे0 के0 बिश्ट व संस्थान के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों सहित जनपद बागेष्वर के कृशि, उद्यान, पषुपालन आदि विभागों द्वारा बधाई व षुभकामनायें दी गई।